Rohit Sharma, Virat Kohli, 3 batsman to watch out in WTC Final 2021 vs New Zealand | वनइंडिया हिंदी

2021-05-23 148

In exactly a month from now, India team for WTC final will lock horns with New Zealand in the inaugural World Test Championship Final at the Rose Bowl in Southampton. Before that, New Zealand are set to play a two-match Test series against England, which begins on June 2 at Lord's, followed by the second game on June 10 in Edgbaston. Let's take a look at three Indian batsmen to watch out for in the upcoming WTC final against India starting from 18 June 2021 as per WTC final schedule.

हर किसी को पता है Team India और New Zealand के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जाना है. साउथहैम्पटन में ये मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप को लेकर हर कोई उत्साहित है. भारतीय खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. पर New Zealand की टीम भी कुछ ऐसा ही सोच रही है. Kane Williamson की कप्तानी में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँची है. इससे पहले World Cup का फाइनल भी Kane Williamson खेल चुके हैं अपनी कप्तानी में. पर निराशा हाथ लगी थी. खैर, Team India तैयार है. 20 खिलाड़ी और 4 स्टैंडबाय खिलाड़ी के साथ टीम रवाना होने वाली है. 18 जून को फाइनल मैच खेलना है.

#TeamIndia #WTCFinal2021 #ViratKohli